15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओरगाईं के बधार में आग से में डेढ़ सौ बीघे गेहूं की फसल जलकर खाक

स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत पढ़ौती पंचायत के ओरगाईं गांव के बधार में गुरुवार की दोपहर अचानक आग लग गयी, जिससे करीब डेढ़ सौ बीघे गेहूं की फसल जलकर खाक हो गयी.

भगवानपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत पढ़ौती पंचायत के ओरगाईं गांव के बधार में गुरुवार की दोपहर अचानक आग लग गयी, जिससे करीब डेढ़ सौ बीघे गेहूं की फसल जलकर खाक हो गयी. इनमें ओरगाईं गांव के बलराम पांडेय के पुत्र रविशंकर पांडेय, स्व वशिष्ठ सिंह के पुत्र लक्ष्मी सिंह मौर्या व रामप्यारे सिंह खरवार के पुत्र पिंटू खरवार का नाम शामिल है. वहीं, छिटपुट कई अन्य किसानों की भी फसल अगलगी की भेंट चढ़ गये. स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि नन्हें प्रताप सिंह व ग्रामीण मुन्ना पांडेय ने बताया कि यह अगलगी की घटना खेतों के ऊपर से गुजरे बिजली के तार से निकली चिंगारी से हुई है. इस घटना के बाद थाने की पुलिस द्वारा सूचना के बाद दमकल विभाग की एक टीम को भेजा गया, जो बह रही तेज हवा के कारण धधकती जा रही आग को नियंत्रित करने में नाकाफी साबित हो रही थी, जिसके वजह से एक अन्य फायर ब्रिगेड की टीम भभुआ से भी बुलायी गयी, तब जाकर कहीं निरंतर विकराल रूप लेती जा रही आग पर अंकुश लगाया जा सका. तब तक कई किसानों के करीब डेढ़ सौ बीघे में लगी गेहूं की फसल राख हो चुकी थी. ग्रामीण मुन्ना पांडेय ने बताया खेतों में आग के लपटों का निरंतर दायरा बढ़ते देख कोई भी ग्रामीण उस ओर बढ़ने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था. इस अगलगी की घटना को देख कई महिलाओं व बच्चों ने जहां रोना-धोना शुरू कर दिया, वहीं इस आग लगी से हुई क्षति से किसान भी खुद के आंसुओं को नहीं रोक सके. ग्रामीण मुन्ना पांडेय ने बताया इस अगलगी की घटना में रवि शंकर पांडेय के करीब 40 बीघे, लक्ष्मी सिंह मौर्या के करीब 40 बीघे तथा पिंटू खरवार के करीब 18 बीघे सहित अन्य कई किसानों के करीब 50 बीघे से अधिक गेहूं की फसल राख हो गयी. कई किसानों के घर मातम का माहौल देखा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें