15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

162 सुलहनीय आपराधिक मामलों का हुआ निबटारा

भभुआ व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित लोक अदालत में सुनवाई के लिए नौ बेंच का गठन किया गया था, जिसमें 162 सुलहनिय आपराधिक मामलों की सुनवाई कर उनका निबटारा किया गया.

भभुआ/ मोहनिया. मोहनिया सिविल कोर्ट परिसर में आयोजित लोक अदालत में आये मामलों की सुनवाई के लिए तीन बेंचों का गठन किया गया था. बेंच संख्या 10 पर न्यायाधीश सुभाष कुमार की बेंच ने 12 मामलों की सुनवाई कर केस का निष्पादन किया. बेंच संख्या 11 पर न्यायाधीश सुशील दत्त की बेंच ने 06 मामलों की सुनवाई कर निष्पादन किया. बेंच संख्या 12 पर न्यायाधीश हिमांशु भार्गव ने 24 मामलों की सुनवाई कर उनका निष्पादन किया. वहीं, भभुआ व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित लोक अदालत में सुनवाई के लिए नौ बेंच का गठन किया गया था, जिसमें 162 सुलहनिय आपराधिक मामलों की सुनवाई कर उनका निबटारा किया गया. इसके साथ ही वन, बैंक, राजस्व व आपसी मामले सहित अन्य मामले में एक हजार से अधिक मामलों का निष्पादन किया गया, जिससे करोड़ों रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई है. जिला व सत्र न्यायाधीश अनुराग ने सिविल कोर्ट के नवनिर्मित परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन किया. इस दौरान न्यायाधीश, अधिवक्ता, पारा लीगल वालेंटियर्स व पक्षकारों को संबोधित करते हुए जिला न्यायाधीश ने कहा कि लोक अदालत आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य लंबे समय से मुकदमा लड़ रहे पक्षकारों को नि:शुल्क व शीघ्र न्याय दिलाना है. उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों व बैंकों को लोक अदालत में अधिकाधिक उदार व लचीला रुख अपनाकर मुकदमों के निस्तारण तथा पक्षकारों को सुलभ न्याय दिलाने में सहायक होना चाहिए. वस मौके पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रवींद्र नाथ चौबे ने बैंक अधिकारियों व कर्मियों द्वारा लोन से संबंधित मुकदमों में हठधर्मिता अपनाने की बात उठायी, उन्होंने बैंक कर्मियों से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइडलाइन का पालन करने और कर्जदार खासकर किसान और लघु उद्यमियों को अधिकाधिक छूट देने की अपील की. साथ ही अधिवक्ता संघ महासचिव मंटू पांडेय ने बिजली विभाग द्वारा मनमाना बिल व अर्थदंड लगाने की चर्चा करते हुए कहा कि खपत से अधिक बिजली बिल आने से उपभोक्ता परेशान हैं, बिजली विभाग की मनमानी से आम लोग त्रस्त हैं. उन्होंने आम लोगों की सुविधा को देखते हुए विद्युत न्यायालय गया में स्थित होने से उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी दूर करने व बिजली न्यायालय को भभुआ में संचालित कराने की मांग की. इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सब जज सुमन सौरभ ने अतिथियों का स्वागत किया. साथ ही भभुआ व मोहनिया न्यायालय परिसर में स्थापित राष्ट्रीय लोक अदालत के पीठों की विस्तृत जानकारी देते हुए सुलह के आधार पर अधिक से अधिक वादों के निस्तारण का आह्वान किया. कार्यक्रम का संचालन करते हुए वरीय अधिवक्ता व रेड क्राॅस सचिव प्रसून कुमार मिश्र ने लोक अदालत की परिकल्पना और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. उन्होंने वादों के शीघ्र निस्तारण में अधिवक्ताओं की भूमिका के महत्व को भी रेखांकित किया. इसके साथ ही मोहनिया लोक अदालत में आये मामलों का निरीक्षण करने पहुंचे जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुमन सौरभ से मोहनिया अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नागेंद्र कुमार ने मांग की कि मोहनिया अनुमंडल क्षेत्र के सभी बैंकों से जुड़े मामलों की सुनवाई मोहनिया सिविल कोर्ट परिसर में आयोजित लोक अदालत में होती, तो अनुमंडल क्षेत्र के लोगों को भभुआ नहीं जाना पड़ता और लोगों को इससे काफी सहूलियत होती. कार्यक्रम में फैमिली जज विनय कुमार, अपर जिला व सत्र न्यायाधीश आशुतोष कुमार सिंह, आशुतोष कुमार उपाध्याय, अनिल कुमार ठाकुर, प्रमोद कुमार पांडेय, शहरयार मोहम्मद अफजल, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नीरज कुमार पांडेय, एसीजेएम सुशील कुमार श्रीवास्तव, न्यायिक दंडाधिकारी कृतिका द्विवेदी, आशीष चंद्रा, वरीय अधिवक्ता सच्चिदानंद राय, जितेंद्र उपाध्याय आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें