17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन मंदिरों से पीतल की 17 घंटियां चोरी, प्राथमिकी दर्ज

थाना क्षेत्र के मापतपुर गांव से चोरों द्वारा एक ही रात में तीन अलग-अलग मंदिरों से हजारों रुपये की 17 पीतल की घंटियों को चुराकर पुलिस को सीधे चुनौती देने का काम किया गया है

रामगढ़. थाना क्षेत्र के मापतपुर गांव से चोरों द्वारा एक ही रात में तीन अलग-अलग मंदिरों से हजारों रुपये की 17 पीतल की घंटियों को चुराकर पुलिस को सीधे चुनौती देने का काम किया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव के चोरी गये राधे कृष्ण मंदिर, काली माता मंदिर व गोसाई जी के मंदिर के स्थल की विधिवत जांच शुरू की है. जबकि, चोरी के आलोक में गांव के ग्रामीण तेज नारायण सिंह द्वारा तीन मंदिरों से चोरी गये 17 घंटियों को लेकर अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात चोरों द्वारा मापतपुर गांव के उत्तर राधे कृष्ण मंदिर से पांच घंटियां, दो मंदिर के अंदर व तीन मंदिर प्रांगण में लगी घंटियों को चुरा लिया गया. साथ ही मंदिर के अंदर रखे गये भगवान को भोग लगाने वाले पीतल की थाली व छोटे लोटे को भी चुरा लिया गया. चोरी के दौरान मंदिर में लगे मजबूत ताला नहीं टूटने पर चोरों ने कुंडी को ही उखाड़ कर घटना को अंजाम दिया था. वहीं, राधे कृष्ण मंदिर की बगल में गोसाई जी के मंदिर से भी चोरों ने एक घंट को चुरा लिया है, जबकि राधे कृष्ण मंदिर से पूरब लगभग 300 मीटर दूर स्थित काली माता के मंदिर में भक्तों द्वारा लगाये गये 11 पीतल के घंटियों को भी चोरों द्वारा उड़ा लिया गया. इधर, गांव के तीन मंदिरों से एक साथ 17 पीतल की घंटियां, थाली व लोटे के चोरी हो जाने से ग्रामीण परेशान हैं. इधर, पुलिस द्वारा चोरी की घटना के उद्भेदन को लेकर कानूनी प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया ग्रामीण द्वारा दिये गये चोरी के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है, जल्द ही घटना का उद्भेदन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें