38 बूथों पर होगा सात पदों के लिए चुनाव

भभुआ (नगर) : त्रिस्तरीय पंचायती राज के सशक्तीकरण को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में जिले में पंचायत प्रतिनिधियों के सात रिक्त पदों पर सात जुलाई को पंचायत उपचुनाव होगा. इसको लेकर नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 24 व संविक्षा की अंतिम तिथि 26 जून है. नाम वापसी की अंतिम तिथि 28 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:50 PM

भभुआ (नगर) : त्रिस्तरीय पंचायती राज के सशक्तीकरण को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में जिले में पंचायत प्रतिनिधियों के सात रिक्त पदों पर सात जुलाई को पंचायत उपचुनाव होगा.

इसको लेकर नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 24 व संविक्षा की अंतिम तिथि 26 जून है. नाम वापसी की अंतिम तिथि 28 जून तय की गयी है.

गौरतलब है कि इसको लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. जिले के पांच प्रखंडों में विभिन्न रिक्त पदों के लिए कुल 38 बूथों पर सात जुलाई को पंचायत उपचुनाव होगा.

इसको लेकर सरपंच पद के लिए चांद प्रखंड के कुड्डी में 14, भभुआ प्रखंड के रुईयां में सरपंच पद के लिए 13, नुआंव प्रखंड के तरैथा में पंचायत समिति पद के लिए सात व व कोटा पंचायत में वार्ड सदस्य के लिए एक बूथ बनाये गये हैं. कुदरा प्रखंड के चिलबिली में पंच पद व भगवानपुर प्रखंड के पढ़ौती पंचायत में पंच पद के लिये एक-एक बूथ बनाये गये हैं.

मतगणना आठ जुलाई को होगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अरबिंद कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत उप निर्वाचन को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इसको लेकर विभिन्न कोषांगों का गठन व उनके नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. मतदाताओं से अपील है कि पंचायत उपचुनाव में उत्साह के साथ शांतिपूर्ण मतदान करें.

Next Article

Exit mobile version