1798 पीस कोरेक्स सीरप के साथ दो गिरफ्तार, कार जब्त
कैमूर न्यूज : मोहनिया समेकित जांच चौकी पर उत्पाद पुलिस ने की कार्रवाई
कैमूर न्यूज : मोहनिया समेकित जांच चौकी पर उत्पाद पुलिस ने की कार्रवाई भभुआ सदर. मोहनिया समेकित जांच चौकी पर उत्पाद पुलिस ने 1798 पीस कोरेक्स सीरप के साथ दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए कार को जब्त कर लिया है. बुधवार को उत्पाद अधीक्षक संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों वेस्ट बंगाल के कृष्णगंज थाना अंतर्गत आदित्यपुर गांव निवासी विक्रम विश्वास व मुर्शिदाबाद जिले के सागुरपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत जनिरामपुर कॉलोनी निवासी सहाबुल शेख बताया जाता है. दोनों कार में अवैध सीरप रखकर यूपी से बिहार आ रहा थे, तभी समेकित जांच चौकी मोहनिया पर कार रोककर तलाशी ली गयी, तो कार के अंदर से 1798 पीस कोरेक्स सीरप बरामद किया गया. बरामद सीरप सहित कार को जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है