भभुआ सदर. भभुआ थाना क्षेत्र के डिहरा गांव में रविवार सुबह पूर्व के विवाद को लेकर हो रही पंचायती के दौरान दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गये और देखते ही देखते पंचायत स्थल रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे व ईंट पत्थर की चपेट में आने से 18 से अधिक महिला व पुरुष घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. इस मामले में भभुआ थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मारपीट व पत्थरबाजी में संलिप्त 10 से अधिक लोगों को हिरासत में लेते हुए पूछताछ कर रही है. मारपीट और ईंट-पत्थर के चलने से घायल लोगों में डिहरा गांव निवासी धनेश्वर राम का बेटा सोनू कुमार, कन्हैया राम की पत्नी दीपावली देवी, दूधनाथ राम का बेटा अजय राम, देवमुनि राम का बेटा आनंद कुमार, गुरुचरण राम का बेटा मनीष कुमार, अनिल गोंड़ की पत्नी सविता देवी, संदीप गोंड़ की पत्नी सरस्वती देवी, प्रेम गोड़ का बेटा रवि कुमार, दिलीप गोंड का बेटा सुग्गन कुमार, मुंशी गोंड का बेटा दीपक कुमार, रामप्रयोग राम का बेटा मंचल कुमार, संदीप गोंड, लालमुनि राम का बेटा शर्मा राम, मुन्ना राम का बेटा अभिमन्यु कुमार, राजगृह राम का बेटा दीपक कुमार, सत्येंद्र राम, दुखन्तु राम का बेटा रामनवमी राम और छोटेलाल राम की पत्नी सविता देवी बतायी जाती है. = पंचायती के दौरान ही होने लगी पत्थरबाजी व मारपीट डिहरा गांव में रविवार सुबह दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे से मारपीट व पत्थरबाजी के संबंध में पता चला है कि गांव के ही दो पक्षों के बीच चार महीने पूर्व से शराब की बिक्री करने और शादी-ब्याह को लेकर विवाद चला आ रहा था. इसी मामले को लेकर रविवार सुबह गांव के समीप स्थित पोखर पर बने चबूतरे पर पंचायती होनी थी. पंचायती में गांव के अधिकतर महिलाएं व पुरुष मौजूद थे. बताया जाता है कि इसी दौरान किसी बात को लेकर मामला बिगड़ा और दोनों पक्ष की ओर से लोग आमने सामने हो गये और दोनों पक्ष में जबर्दस्त पत्थरबाजी के साथ-साथ लाठी डंडे से मारपीट होने लगी. पत्थरबाजी और चलाये जा रहे लाठी-डंडे की चपेट में आकर दोनों पक्ष की ओर से 18 लोग घायल हो गये. उन्हें सूचना पर पहुंची 112 की टीम द्वारा मामले को शांत कराते हुए घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आयी. =दोनों पक्षों की ओर से दिया गया थाने में आवेदन इधर, इस मारपीट व पत्थरबाजी मामले में घायल हुए डिहरा गांव निवासी दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया गया है. एक पक्ष की ओर से दिलीप गोंड के बेटे सुजुम कुमार ने आवेदन देकर बताया है कि रविवार सुबह आठ बजे वह अपने पड़ोसी संदीप गोंड, दीपक गोंड, ऋषि गोंड सहित अन्य लोगों के साथ गांव में स्थित पोखर के समीप बैठे थे, तभी मनीष कुमार, चंचल कुमार, सत्येंद्र राम आदि आये और गाली-गलौज और मारपीट करने लगे. वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से धनेश्वर राम के बेटे सोनू कुमार ने आवेदन देकर बताया है कि रविवार सुबह वह और उसके साथ रहे रामनवमी कुमार, मनीष कुमार, सत्येंद्र राम आदि पोखर स्थित शिव मंदिर पर बैठे थे, तभी संदीप गोड़, सुजुम गोंड, दीपक गोंड, ऋषि गोंड सहित अन्य लोग आये और आते ही गाली-गलौज करते हुए उनलोगों के साथ मारपीट करने लगे. =बोले थानाध्यक्ष इस मामले में भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मारपीट और पत्थरबाजी में 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है. दोनों पक्ष की ओर से आवेदन मिला है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है