पोषक क्षेत्र से हट कर बन रहे आंगनबाड़ी केंद्र का विरोध
भभुआ (ग्रामीण) मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के डुमरैठ पंचायत के नकतौल गांव के लोगों ने भभुआ प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर पोषक क्षेत्र से अलग निर्माण हो रहे आंगनबाड़ी केंद्र भवन पर रोक लगाने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन दिया. ग्रामीणों का कहना है कि आंगनबाड़ी सेविका व पंचायत सचिव के मिलीभगत से उक्त […]
भभुआ (ग्रामीण) मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के डुमरैठ पंचायत के नकतौल गांव के लोगों ने भभुआ प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर पोषक क्षेत्र से अलग निर्माण हो रहे आंगनबाड़ी केंद्र भवन पर रोक लगाने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन दिया. ग्रामीणों का कहना है कि आंगनबाड़ी सेविका व पंचायत सचिव के मिलीभगत से उक्त पंचायत में पूर्व में चयन किये गये स्थान पर आंगनबाड़ी का निर्माण नहीं किया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण सात वार्ड में करना है, लेकिन सेविका व पंचायत सचिव की मिलीभगत से वार्ड आठ में कराया जा रहा है. गांववालों का आरोप है कि आंगनबाड़ी केंद्र को लेकर जब लोगों ने विरोध किया, तो पंचायत सचिव ने भभुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने का आवेदन दे दिया. इस पर भभुआ थाने की पुलिस नकतौल पहुंची और ग्रामीणों को पूर्व से जहां आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य हो रहा है वहां कार्य होने देने की बात कही. बीडीओ मनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उक्त पंचायत में पोषक क्षेत्र में ही आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है. कुछ लोगों ने केंद्र निर्माण के चयन के समय भी विरोध किया था. .फोटो………….5. प्रखंड मुख्यालय पहुंचे नकतौल के ग्रामीण………………………………