अनुमंडलीय अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधन की नियुक्ति अवैध
मोहनिया(कैमूर).अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने अनुमंडलीय अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक तारकेश्वर उपाध्याय की नियुक्ति की जांच का प्रतिवेदन सिविल सर्जन को सौंपा है. जांच प्रतिवेदन में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा है कि तारकेश्वर उपाध्याय की एमबीए की डिग्री पीजीडीबीएम (इमलिया विश्व विद्यालय की है) यह एक वार्षिक कोर्स है, जबकि नियुक्ति हेतु प्रकाशित […]
मोहनिया(कैमूर).अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने अनुमंडलीय अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक तारकेश्वर उपाध्याय की नियुक्ति की जांच का प्रतिवेदन सिविल सर्जन को सौंपा है. जांच प्रतिवेदन में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा है कि तारकेश्वर उपाध्याय की एमबीए की डिग्री पीजीडीबीएम (इमलिया विश्व विद्यालय की है) यह एक वार्षिक कोर्स है, जबकि नियुक्ति हेतु प्रकाशित विज्ञापन में वांछित योग्यता एमबीए दो वर्षीय पाठ्यक्रम की है. अत: वांछित शैक्षणिक योग्यता नहीं होने के कारण तारकेश्वर उपाध्याय का नाम सूची में होना ही नहीं चाहिए. प्रतिवेदन में कहा गया है कि तारकेश्वर उपाध्याय की नियुक्ति में बिहार सरकार के आरक्षण नियमों का पालन नहीं किया गया है. सही नियुक्ति हेतु जिला पदाधिकारी का अनुमोदन प्राप्त नहीं है. अंत में सीएस को दिये गये जांच प्रतिवेदन में कहा गया है कि सभी तथ्यों की जांच के बाद तारकेश्वर उपाध्याय स्वास्थ्य प्रबंधक की नियुक्ति नियमानुकूल नहीं है.