पावरग्रिड के रास्ते में लगे वेपर लाइट बंद
पुसौली. स्थानीय पावरग्रिड को जाने वाली एनएच दो से रास्ते में लगे वेपर लाइट बंद होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गौरतलब है कि ग्रिड के उद्घाटन के समय ग्रिड तक जाने वाली सड़क के दोनों किनारे वेपर लाइट लगाये गये थे. लेकिन, पिछले कई वर्षों से विभाग की लापरवाही […]
पुसौली. स्थानीय पावरग्रिड को जाने वाली एनएच दो से रास्ते में लगे वेपर लाइट बंद होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गौरतलब है कि ग्रिड के उद्घाटन के समय ग्रिड तक जाने वाली सड़क के दोनों किनारे वेपर लाइट लगाये गये थे. लेकिन, पिछले कई वर्षों से विभाग की लापरवाही से सभी वेपर लाइटें बंद हैं. संस्कृत विद्यालय में परीक्षा फॉर्म भरना शुरू पुसौली. स्थानीय महर्षि गौतम संस्कृत उच्च विद्यालय में परीक्षा फॉर्म भरने का कार्य बुधवार से शुरू हो गया. जानकारी देते हुए बिहार संस्कृत शिक्षक संघ के सदस्य सह शिक्षक सुनील पांडेय ने बताया कि 30 नवंबर तक फॉर्म भरा जायेगा. गौरतलब है कि फॉर्म नहीं भरे जाने से छात्र-छात्रा परेशान थे.