चलाया गया मोटर साइकिल चेकिंग अभियान
भभुआ(कैमूर). शहर में बुधवार को थाना के समीप मुख्य सड़क पर मोटर साइकिल चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें दर्जनों वाहनों के चेकिंग की गई. चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल पर ट्रिपल लोडिंग, हेलमेट सहित वाहनों की जांच भभुआ थाने की पुलिस द्वारा की गई. लगातार चलाये जा रहे मोटर साइकिल चेकिंग अभियान बाइक चालकों में […]
भभुआ(कैमूर). शहर में बुधवार को थाना के समीप मुख्य सड़क पर मोटर साइकिल चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें दर्जनों वाहनों के चेकिंग की गई. चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल पर ट्रिपल लोडिंग, हेलमेट सहित वाहनों की जांच भभुआ थाने की पुलिस द्वारा की गई. लगातार चलाये जा रहे मोटर साइकिल चेकिंग अभियान बाइक चालकों में हड़कंप मचा है. ……………फोटो………….17.शहर में चलाया गया मोटर साइकिल चेकिंग अभियान ……………………..फॉल्स पी पर सीएस हुए गंभीर भभुआ(कैमूर). 16 से 20 नवंबर तक चलाये जा रहे प्लस पोलियो अभियान के दौरान डब्लूएचओ द्वारा जांच फॉल्स पी ज्यादा मिलने के रिपोर्टिंग को सीएस ने गंभीरता से लेते हुए संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों प्लस पोलियो अभियान में गंभीरता से मॉनिटरिंग करने एवं प्रतिदिन क्षेत्र में जाकर जांच करने का निर्देश दिया है.