नुआंव बाजार में महिला ने की आत्महत्या

पंखे से लटक दी जानप्रतिनिधि, नुआंव नुआंव बाजार के पूर्वी छोर पर एक मकान में किराये पर रह रही एक महिला नीलम देवी (28) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना का खुलासा गुरुवार को हुआ, जब पड़ोसियों ने उसके घर से कोई हरकत होती न देख दरवाजा खटखटाना शुरू किया. जब कोई प्रतिक्रिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 7:02 PM

पंखे से लटक दी जानप्रतिनिधि, नुआंव नुआंव बाजार के पूर्वी छोर पर एक मकान में किराये पर रह रही एक महिला नीलम देवी (28) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना का खुलासा गुरुवार को हुआ, जब पड़ोसियों ने उसके घर से कोई हरकत होती न देख दरवाजा खटखटाना शुरू किया. जब कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई, तो लोगों ने कमरे में झांक कर देखा. महिला का शव पंखे से लटक रहा था. पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ महिला का शव पंखे से उतारा. उक्त महिला थाना क्षेत्र के तेलंगा गांव के नंद लाल यादव की पत्नी बतायी जाती है. विगत कई वर्षों से किराये के मकान में रह अपने बच्चों की पढ़ाती थी व एक निजी क्लिनिक में नर्स का काम कर अपना जीवन यापन करती थी. पड़ोसियों के अनुसार, घटना के एक दिन पूर्व मृतक महिला के दोनों बच्चे पास के मोरथ गांव अपने ननिहाल गये थे. इस घटना के संबंध में थानाध्यक्ष इरशाद आलम ने बताया कि दरवाजा अंदर से बंद था और महिला का शव पंखा से लटका पाया गया. प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लगता है. ………….फोटो…………..8.जांच करती पुलिस …………………….

Next Article

Exit mobile version