24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक जून को 1904173 वोटर डालेंगे वोट

इस बार पिछले चुनाव से 132242 मतदाता अधिक

लोकसभा चुनाव….इस बार पिछले चुनाव से 132242 मतदाता अधिक

प्रतिनिधि, भभुआ ग्रामीण

सासाराम (अजा सुरक्षित) सीट के लिए लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में पहली जून को मतदान होना है. इस बार पिछले चुनाव से 132242 मतदाता अधिक हैं, जबकि पिछले चुनाव में मतदाताओं की संख्या 17,71,937 थी. इस बार सासाराम संसदीय क्षेत्र के 1476 भवनों में 2036 मतदान केंद्र स्थापित किये गये हैं, जिस पर एक जून को 1904173 मतदाता मतदान करेंगे.

मोहनिया विधानसभा क्षेत्र के 294 बूथों पर 282437 मतदाता, भभुआ विधानसभा क्षेत्र के 312 मतदान केंद्रों पर 281985 मतदाता, चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के 359 बूथों पर 334173 मतदाता, चेनारी विधानसभा क्षेत्र के 324 बूथों पर 316749 मतदाता, सासाराम विधानसभा क्षेत्र के 374 बूथों पर 358836 मतदाता, मोहनिया विधानसभा क्षेत्र के 373 मतदान केंद्रों पर 329993 मतदाता तथा करगहर विधानसभा क्षेत्र के 236 बूथों पर 329993 मतदाता मतदान करेंगे.

सासाराम के चुनावी दंगल में कुल 10 प्रत्याशी ताल ठोक रहे हैं. एक जून को मतदान व चार जून को मोहनिया के कृषि बाजार समिति परिसर में मतगणना होगी. इसके बाद मतगणना पूरी होने पर परिणाम घोषित किया जायेगा. समझा जाता है कि छह जून तक निर्वाचन प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. इसके बाद अधिकारी व कर्मी रूटीन वर्क में जुट जायेंगे.

समर्थक गुणा-गणित में व्यस्त

वहीं चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के समर्थक भी जातीय गुणा-गणित करने में व्यस्त दिख रहे हैं. ऐसे लोग जातीय समीकरण के भरोसे जीत की राह आसान बनाने पर भरोसा कर रहे हैं. इस बार के चुनाव में कुछ जाति के वोटरों के टूटने की भी संभावना व्यक्त की जा रही है. अब यह टूट कर किस ओर जायेंगे, कहना मुश्किल है. लेकिन, पार्टी व प्रत्याशी नाराज वोटरों को अपने पक्ष में गोलबंद करने की जुगत भिड़ाने में जुट गये हैं. लेकिन, किसे कितनी सफलता मिलेगी, यह मतदान व मतगणना के बाद ही पता चल सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें