19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनियमितता मिली, पर नहीं हटे हेडमास्टर

भभुआ (कार्यालय) : जिला मुख्यालय से एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित उदासी देवी हाइस्कूल में सब कुछ ठीक ठाक नहीं है. वहां वित्तीय अनियमितता से लेकर मारपीट तक का मामला उजागर हुआ है. यह हम नहीं कह रहे है बल्कि विद्यालय में विवाद के बाद जांच करने गये जिला कार्यक्रम पदाधिकारी की जांच रिपोर्ट […]

भभुआ (कार्यालय) : जिला मुख्यालय से एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित उदासी देवी हाइस्कूल में सब कुछ ठीक ठाक नहीं है. वहां वित्तीय अनियमितता से लेकर मारपीट तक का मामला उजागर हुआ है.

यह हम नहीं कह रहे है बल्कि विद्यालय में विवाद के बाद जांच करने गये जिला कार्यक्रम पदाधिकारी की जांच रिपोर्ट में सामने आया है. तत्कालीन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी की जांच रिपोर्ट के अनुसार, विद्यालय में भारी वित्तीय अनियमितता उजागर हुई.

यही नही स्कूल में प्रधानाध्यापक, शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. जांच अधिकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी व प्रधानाध्यापक को दोषी मानते हुए तीन अप्रैल 2012 को कार्रवाई की अनुशंसा माध्यमिक शिक्षा निदेशक को किया था, लेकिन उस पर कोई सुनवाई नहीं हुई.

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी की अनुशंसा के बावजूद कार्रवाई नहीं होने पर उनकी जांच रिपोर्ट का हवाला देते हुए तत्कालीन शिक्षा पदाधिकारी कौशल किशोर प्रसाद ने दुबारा उन्हें हटाने की मांग निदेशक से की थी.

क्या कहते हैं डीइओ

इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु ने बताया कि प्रधानाध्यापक पर सीधे कार्रवाई नहीं कर सकते. इसके लिए हम अनुशंसा ही कर सकते हैं. ऐसी स्थिति में विद्यालय में शांति बहाली के लिए शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों को बदल दिया गया है. हालांकि जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी एवं शिक्षा पदाधिकारी द्वारा कार्रवाई की अनुशंसा के बावजूद कार्रवाई नहीं होना कई सवाल खड़े करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें