वाहन पड़ाव से परेशानी

भभुआ (कोर्ट). जय प्रकाश चौराहा से देवी मंदिर तक वाहनों के अघोषित पड़ाव से आवागमन अवरुद्ध हो गया है. इसी मार्ग से बड़े मालवाहक व सवारी बसों का आना-जाना होता है. मांस के अवशेषों से दुर्गंध भभुआ (कोर्ट). देवी मंदिर रोड पर खुले में बिक रहे मांस मछली के अवशेष जाम पड़े नाले में फेंके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 4:02 PM

भभुआ (कोर्ट). जय प्रकाश चौराहा से देवी मंदिर तक वाहनों के अघोषित पड़ाव से आवागमन अवरुद्ध हो गया है. इसी मार्ग से बड़े मालवाहक व सवारी बसों का आना-जाना होता है. मांस के अवशेषों से दुर्गंध भभुआ (कोर्ट). देवी मंदिर रोड पर खुले में बिक रहे मांस मछली के अवशेष जाम पड़े नाले में फेंके जाने से दुर्गंध पैदा हो रहा है. इस कारण मंदिर जानेवाले श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है. यही नहीं मांस के टुकड़ों को खाने की लालच में आवारा कुत्तों का आतंक भी राहगीरों को सताता है. कूड़े कचरे के ढेर पर होता है कार्य भभुअ (कोर्ट). अनुमंडल कार्यालय परिसर में सफाई नहीं होने से रद्दी कागज के टुकड़ों व प्लास्टिक के ग्लास व कटोरों का जगह-जगह अंबार लगा है. यहां का सार्वजनिक शौचालयों भी बदहाल है. इस परिसर के कुछ हिस्सांे में सिर्फ 26 जनवरी और 15 अगस्त के एक दिन पूर्व कूड़ों का उठाव किया जाता है.

Next Article

Exit mobile version