40 घंटे के अंदर दो लूट की घटना व एक की हत्‍या, एक ही गिरोह ने दिया घटनाओं को अंजाम

भभुआ/मोहनिया(कैमूर) : 40 घंटे के अंदर दो लूट की घटना व ट्रक चालक को गोली मारे जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी पुष्कर आनंद ने कहा कि इन दोनों घटनाओं को एक ही गिरोह के सदस्यों ने अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि दोनों लूट में चार लुटेरे शामिल हैं. एसपी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 7:02 PM

भभुआ/मोहनिया(कैमूर) : 40 घंटे के अंदर दो लूट की घटना व ट्रक चालक को गोली मारे जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी पुष्कर आनंद ने कहा कि इन दोनों घटनाओं को एक ही गिरोह के सदस्यों ने अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि दोनों लूट में चार लुटेरे शामिल हैं. एसपी ने पटना से भभुआ लौटते ही मोहनिया के दोनों घटनास्थल का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के बाद एसपी ने बताया कि सबसे पहले घटना के समय जिन अधिकारियों की गश्ती थी, उनसे स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर जिम्मेदार पुलिसवालों को निलंबित किया जायेगा. एसपी श्री आनंद ने मोहनिया थाने में उक्त घटना के उद्भेदन के लिए गठित की टीम के साथ बैठक कर जल्द से जल्द लुटेरों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया. उन्होंने बताया कि अभी तक अनुसंधान में यह बातें सामने आयी हैं कि दोनों घटना को एक ही गिरोह ने अंजाम दिया है.

दोनों लूट में चार लुटेरे थे. उन्होंने बताया कि लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. गठित टीम को तीन दिनों के अंदर लुटेरों की गिरफ्तारी का आदेश दिया गया है. साथ ही रात्रि गश्ती बढ़ाये जाने का भी निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि गश्ती में लापरवाही कतई बरदाश्त नहीं की जायेगी. एसपी द्वारा गठित टीम का नेतृत्व एसडीपीओ (मोहनिया) कर रहे हैं. वहीं, टीम में रामगढ़, मोहनिया, कुदरा, दुर्गावती व नुआंव के थानाध्यक्ष को भी रखा गया है.

Next Article

Exit mobile version