निरबिसपुर प्राथमिक विद्यालय में न भोजन न पानी

……………..रामपुर………….रामपुर. रामपुर प्रखंड के निरबिसपुर प्राथमिक विद्यालय में न पीने का पानी है और ना ही बच्चों को मध्याहन भोजन मिल रहा है. यही नहीं विद्यालय तक पहंुचने के लिये रास्ता तक नहीं है. प्रभात खबर की टीम जब शुक्रवार को विद्यालय पहुंची तो अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला. विद्यालय से दो-चार छात्र गांव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 11:02 PM

……………..रामपुर………….रामपुर. रामपुर प्रखंड के निरबिसपुर प्राथमिक विद्यालय में न पीने का पानी है और ना ही बच्चों को मध्याहन भोजन मिल रहा है. यही नहीं विद्यालय तक पहंुचने के लिये रास्ता तक नहीं है. प्रभात खबर की टीम जब शुक्रवार को विद्यालय पहुंची तो अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला. विद्यालय से दो-चार छात्र गांव के तरफ जा रहे थे. पूछने पर छात्रों ने बताया कि प्यास लगी है पानी पीने के लिये गांव में जा रहे हैं. विद्यालय के पास पहुंचने पर पाया कि मध्याहन भोजन भी नहीं बन रहा है. राशन के अभाव में नहीं बन रहा है. विद्यालय तक पहुंचने के लिये कोई संपर्क पथ भी नहीं है. स्कूल में लगा एक चापाकल खराब है जिसके कारण बच्चे पानी के लिये निरबिसपुर गांव में जाते हैं जिसके कारण उनकी पढ़ायी बाधित होती है. त्रक्या कहते हैं प्रधानाध्यापक विद्यालय के प्रधानाध्यापक कहते हैं कि स्कूल पर जाने के लिये कोई रास्ता नहीं है चापाकल खराब रहने के कारण पेयजल की समस्या है. इसके कारण पढ़ाई भी बाधित होती है.त्रप्रखंड प्रमुख कहते है प्रखंड प्रमुख घुरा यादव कहते हैं कि कई बार विद्यालय से शिक्षक गायब पाये जाते हैं जब तक कि शिक्षकों पर कार्रवाई नहीं की जायेगी शिक्षा में सुधार संभव नहीं है. त्रआंकड़े एक नजर में 1.-682.-553.-स्थायी शिक्षक 0,नियोजित शिक्षक -024. -025.-076.-नहीं 7.- नहीं 8.-नहीं 9.-नहीं 10.-हां 11.-हां 12.-नहीं 13.-हां 14.-साफ 15.-हां 16.-55

Next Article

Exit mobile version