प्राथमिक विद्यालय जहानाबाद में कमरे का अभाव

……………कुदरा…………..कुदरा. प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय जहानाबाद दो कमरों में चलता है.पांच क्लास के छात्र तीन कमरे में पढ़ाई करते हैं. एक तरफ क्लास में ज्यादा छात्र होने के कारण बच्चेंा का शोर तो दूसरी तरफ सड़क के किनारे होने के कारण वाहनों की आवाज से पढ़ाई कम और शोर ज्यादा होता है. प्रभात खबर की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 11:02 PM

……………कुदरा…………..कुदरा. प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय जहानाबाद दो कमरों में चलता है.पांच क्लास के छात्र तीन कमरे में पढ़ाई करते हैं. एक तरफ क्लास में ज्यादा छात्र होने के कारण बच्चेंा का शोर तो दूसरी तरफ सड़क के किनारे होने के कारण वाहनों की आवाज से पढ़ाई कम और शोर ज्यादा होता है. प्रभात खबर की टीम जब शुक्रवार को पहुंची तो पाया कि शिक्षक तो मौजूद थे. लेकिन प्रधानाध्यापक गायब थे. प्रधानाध्यापक को फोन कर बुलाया गया वे करीब आधे घंटे बाद उपस्थित हुए. कमरे के अभाव में यहां दो-दो क्लास के छात्रों को एक साथ बैठा कर चलाया जाता है. स्कूल में बाउंड्री नहीं होने के कारण जीटी रोड के किनारे होने पर बच्चों के दुर्घटनाग्रस्त होने का डर हमेशा बना रहता है. इस स्कूल में पठन-पाठन की व्यवस्था ठीक-ठाक दिखी लेकिन मध्याहन भोजन बनाने के लिये किचेन शेड नहीं होने के कारण अर्द्धनिर्मित किचेन में ही मध्याहन भोजन बनता है. त्रक्या कहते हैं प्रधानाध्यापक प्रधानाध्यापक हिमांशु कृष्ण रंजन ने बताया कि विद्यालय में कमरों का अभाव है कमरे नहीं होने के कारण दो-दो क्लास मिला कर चलाना पड़ता है. जीटी रोड के किनारे होने के कारण ध्वनी प्रदूषण से ज्यादा परेशानी है. कमरों की समस्या को लेकर वरीय पदाधिकारियों को जानकारी दी गयी है.त्रक्या कहते हैं बीडीसी इस संबंध में बीडीसी गीता देवी ने बताया कि विभागीय उदासीनता के कारण भवन अर्द्धनिर्मित पड़ा है अब तो उक्त विद्यालय जीटी रोड के सिक्स लेन होने के कारण सड़क में जा रहा है. इसलिए उक्त विद्यालय को दूसरी जगह सिफ्ट किया जायेगा. त्रआंकड़े एक नजर में 1.-1362.-983.-74.-55.-36. -हां 7. – नहीं 8.-हां 9.- नहीं 10.-हां 11.-हां 12.-नहीं 13.-नहीं 14.-गंदा 15.-हां 16.-92

Next Article

Exit mobile version