पंकज जदयू का थामेंगे दामन

कहा-दल से जुदा हुआ था दिल से नहीं प्रभात खबर के साथ हुई खास बातचीत 27 नवंबर को संपर्क यात्रा के दौरान पूर्व सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम में करेंगे सदस्यता ग्रहण भभुआ (नगर)भाजपा के युवा नेता पंकज कुमार भाजपा छोड़ कर अब जदयू का दाम थामेंगे. यह जानकारी उन्होंने प्रभात खबर संवाददाता के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 6:02 PM

कहा-दल से जुदा हुआ था दिल से नहीं प्रभात खबर के साथ हुई खास बातचीत 27 नवंबर को संपर्क यात्रा के दौरान पूर्व सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम में करेंगे सदस्यता ग्रहण भभुआ (नगर)भाजपा के युवा नेता पंकज कुमार भाजपा छोड़ कर अब जदयू का दाम थामेंगे. यह जानकारी उन्होंने प्रभात खबर संवाददाता के साथ शनिवार को खास बातचीत के दौरान दी. पंकज आगामी 27 नवंबर को कैमूर में संभावित संपर्क यात्रा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की सदस्यता ग्रहण करेंगे. वह एक बार फिर से समाजवाद की विचारधारा पर चलने की शपथ लेंगे. गौरतलब हो कि भाजपा युवा नेता पंकज पिछले दिनों भाजपा में आने से पूर्व जदयू में थे. परंतु, वह नाराज होकर भाजपा की गोद में बैठ गये थे. लेकिन, अब वह फिर से अपने पुराने घर में वापसी का मन बना लिए हैं. इस बारे में खास बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि दल से जुदा हुआ था मगर दिल से नहीं. कहा कि, समाजवादी विचारधारा के नर्सरी में राजनीति की पाठ पढ़ कर मैंने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत की थी. जेपी लोहिया के आदर्शों का समाज निर्माण भाजपा में रह कर करना मुश्किल लग रहा था. उन्होंने कहा कि गरीब के बेटे को देश ने प्रधानमंत्री भले ही स्वीकार कर लिया हो पर कैमूर में भाजपा पूर्णरूप से पूंजीपतियों व गणेश परिक्रमा करने वालों के ईद-गिर्द घूम रही है. यहां पिछड़े वर्ग के युवाओं के लिए कोई राजनीतिक संभावनाएं नहीं है. इसलिए घर वापसी कर मैं खुद को सहज महसूस करूंगा. ……………फोटो………………..6.युवा नेता पंकज …………………………

Next Article

Exit mobile version