पिकअप के धक्के से युवक घायल
मोहनिया (कैमूर). मोहनिया-भभुआ रोड स्थित पावरग्रिड के पास पिकअप के धक्के से बाइक सवार युवक घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, मोहनिया के पिंटू कुमार अपनी बाइक से सोमवार की सुबह भभुआ जा रहे थे. तभी पावरग्रिड के पास भभुआ की तरफ से आ रहे एक पिकअप ने बाइक में धक्का मार दिया. इससे मोटर […]
मोहनिया (कैमूर). मोहनिया-भभुआ रोड स्थित पावरग्रिड के पास पिकअप के धक्के से बाइक सवार युवक घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, मोहनिया के पिंटू कुमार अपनी बाइक से सोमवार की सुबह भभुआ जा रहे थे. तभी पावरग्रिड के पास भभुआ की तरफ से आ रहे एक पिकअप ने बाइक में धक्का मार दिया. इससे मोटर साइकिल सवार युवक घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल युवक को एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.