चोरी की शिकायत पर पूरे परिवार को पीटा
चोरी की शिकायत करना नगर पर्षद के ट्रैक्टर चालक व उसके परिवार को पड़ा महंगा प्रतिनिधि, भभुआ (सदर)चोरी की शिकायत करना नगर पर्षद के ट्रैक्टर ड्राइवर को नागवार गुजरा और ड्राइवर को आरोपित व उसके पिता ने लाठी से पीट कर घायल कर दिया. जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात भभुआ थाना क्षेत्र के दतियांव […]
चोरी की शिकायत करना नगर पर्षद के ट्रैक्टर चालक व उसके परिवार को पड़ा महंगा प्रतिनिधि, भभुआ (सदर)चोरी की शिकायत करना नगर पर्षद के ट्रैक्टर ड्राइवर को नागवार गुजरा और ड्राइवर को आरोपित व उसके पिता ने लाठी से पीट कर घायल कर दिया. जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात भभुआ थाना क्षेत्र के दतियांव गांव के नगर पर्षद के ट्रैक्टर ड्राइवर गुड्डू सिंह के खेत से गन्ने काट लिये गये. साथ ही वहां खड़े ट्रैक्टर का सेल्फ व बैटरी भी निका ली गयी. फसल काटने की घटना के बाद शक के आधार पर गुड्डू सिंह ने इसकी शिकायत गांव के ही पारस सिंह से की व उनके बेटे अखिलेश सिंह पर चोरी का आरोप लगाया. हालांकि, पारस सिंह ने इस आरोप को सिरे से खारिज करते हुए अपने बेटे को पाक-साफ बताया. शिकायत के बाद गुड्डू सिंह वापस अपने घर लौट आये. इधर, अपने बेटे पर चोरी के आरोप से नाराज पिता ने बेटे के साथ मिल कर रविवार की देर शाम गुड्डू सिंह के घर पहुंच गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. मारपीट में गुड्डू सिंह व उसके भाई (नप में ही नाइट गार्ड) रवि शेखर व माता बुटाई देवी को काफी चोटें आयी और सभी बुरी तरह से घायल हो गये. इस मारपीट में गुड्डू सिंह की मां को गंभीर चोटें आयी हैं. मारपीट करने के बाद पिता-बेटे मौके से फरार हो गये. बाद में सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आया गया. नप के ट्रैक्टर चालक ने सदर थाने में इस मारपीट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले को दर्ज कर छानबीन में जुटी है. फोटो…………….13.नप के ट्रैक्टर चालक और उसके माता-पिता मारपीट के बाद पहुंचे अस्पताल इलाज कराने