स्नातक गे्रड प्रखंड शिक्षक के 30 अभ्यर्थियों को मिली नौकरी

भभुआ ( नगर)भभुआ के इंटर स्तरीय विद्यालय ( टाउन हाई स्कूल) में सोमवार को स्नातक ग्रेड प्रखंड शिक्षक के 30 अभ्यर्थियों को नौकरी मिली. नियोजन के लिए सोमवार की सुबह 10: 30 बजे से ही अभ्यर्थी उपस्थित हुए. इस दौरान स्नातक ग्रेड प्रखंड शिक्षक ( वर्ग 6 से 8 के लिए) कुल 30 शिक्षक अभ्यर्थियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 8:02 PM

भभुआ ( नगर)भभुआ के इंटर स्तरीय विद्यालय ( टाउन हाई स्कूल) में सोमवार को स्नातक ग्रेड प्रखंड शिक्षक के 30 अभ्यर्थियों को नौकरी मिली. नियोजन के लिए सोमवार की सुबह 10: 30 बजे से ही अभ्यर्थी उपस्थित हुए. इस दौरान स्नातक ग्रेड प्रखंड शिक्षक ( वर्ग 6 से 8 के लिए) कुल 30 शिक्षक अभ्यर्थियों का नियोजन हुआ. इस बीच शिक्षा विभाग के कर्मियों के अलावे शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु ने कैंप स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया. गौरतलब है कि स्नातक ग्रेड प्रखंड शिक्षक का नियोजन टाउन हाई स्कूल में कैंप के माध्यम से गत 17 नवंबर को ही किया जना था, लेकिन उक्त तिथि को नियोजन नहीं हो सका. इसको लेकर विभाग के निर्देश पर संशोधित तिथि 24 नवंबर को नियोजन किया गया. नियोजन के दरम्यान कैंप स्थल पर सभी अभ्यर्थी टीईटी का मूल प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित हुए. प्रखंड स्तर पर इतने अभ्यर्थियों का हुआ नियोजन प्रखंड – अभ्यर्थियों की संख्या अधौरा -12 रामपुर -01 नुआंव -06 भगवानपुर -0 मोहनिया -02 दुर्गावती -0 चैनपुर -01 भभुआ -04 रामगढ़ -04 कुदरा -0

Next Article

Exit mobile version