एंबुलेंस के धक्के से युवक घायल

मोहनिया (कैमूर). थाना क्षेत्र के मोहनिया-रामगढ़ पथ स्थित अहिनौरा गेट के समीप रामगढ़ की तरफ से आ रही एक एंबुलेंस के धक्के से एक युवक घायल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम पांच बजे अहिनौरा गेट पर स्थित एक पान दुकान से पान खाकर बढ़ुपर गांव निवासी सगीर अहमद ज्यों ही सड़क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 8:02 PM

मोहनिया (कैमूर). थाना क्षेत्र के मोहनिया-रामगढ़ पथ स्थित अहिनौरा गेट के समीप रामगढ़ की तरफ से आ रही एक एंबुलेंस के धक्के से एक युवक घायल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम पांच बजे अहिनौरा गेट पर स्थित एक पान दुकान से पान खाकर बढ़ुपर गांव निवासी सगीर अहमद ज्यों ही सड़क पर पहुंचा कि रामगढ़ की तरफ से आ रही (बीआर 01 पी ए – 8217) की एंबुलेंस ने उक्त युवक को धक्का मा दिया. इससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. धक्का मार कर मोहनिया की तरफ भाग रहे एंबुलेंस की सूचना मोहनिया पुलिस को दी गयी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भाग रहे एंबुलेंस को चांदनी चौक पर पकड़ लिया. पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर एंबुलेंस को थाने में जब्त कर दिया. घायल युवक का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. फोटो…… 17. घायल का इलाज करते चिकित्सक

Next Article

Exit mobile version