‘ सूबे में व्याप्त भ्रष्टाचार व बढ़ते अपराध पर लगे लगाम ‘
भाजयुमो ने दिया समाहरणालय गेट पर धरनाप्रतिनिधि, भभुआ (नगर) राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार व बढ़ रहे अपराध सहित अन्य स्थानीय समस्याओं को लेकर मंगलवार को भारतीय जनता युवा मोरचा (भाजयुमो) ने समाहरणालय गेट पर धरना दिया. इस दौरान धरना को संबोधित करते हुए भाजयुमो के प्रदेश मीडिया प्रभारी दुर्गेश कुमार सिंह ने कहा कि राज्य […]
भाजयुमो ने दिया समाहरणालय गेट पर धरनाप्रतिनिधि, भभुआ (नगर) राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार व बढ़ रहे अपराध सहित अन्य स्थानीय समस्याओं को लेकर मंगलवार को भारतीय जनता युवा मोरचा (भाजयुमो) ने समाहरणालय गेट पर धरना दिया. इस दौरान धरना को संबोधित करते हुए भाजयुमो के प्रदेश मीडिया प्रभारी दुर्गेश कुमार सिंह ने कहा कि राज्य में अपराध चरम पर है. पर, पूर्व मुख्यमंत्री जिलों में जन संपर्क यात्रा कर रहे हैं. लेकिन, यह यात्रा जदयू के लिए विध्वंस यात्रा साबित होगी. जिला भाजयुमो प्रभारी विजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री राज्य में काम करने के बजाय बयानबाजी में मशगूल हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के पास काम करने की न नीति है और न ही नियति. इसके अलावा धरना में उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र पांडेय ने कहा कि राजद व कांग्रेस के खिलाफ मिले जनादेश से मुख्यमंत्री बने जदयू के लोग आज उसी के गोद में बैठ गये है. धरना का संचालन जिलाध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप सिंह ने किया. मौके पर भाजपा जिला महामंत्री संजय श्रीवास्तव, प्रमोद पाठक, काशी नाथ सिंह सहित दर्जनों उपस्थित थे.फोटो…………6. समाहरणालय गेट पर धरने पर बैठे भाजयुमो कार्यकर्ता ………………………………..