‘गाड़ी पार्किंग के बाद उसे लॉक जरूर करें’
लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस ने शहर में चलाया चेकिंग अभियानप्रतिनिधि, भभुआ (नगर)मंगलवार को नगर पुलिस ने शहर के विभिन्न चौक-चौराहों व सरकारी प्रतिष्ठानों के परिसर में खड़े वाहनों की जांच की. इस दौरान नगर पुलिस ने बिना लॉक खड़े वाहनों को उठा कर थाने ले आयी. शहर के एकता चौक, सदर अस्पताल […]
लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस ने शहर में चलाया चेकिंग अभियानप्रतिनिधि, भभुआ (नगर)मंगलवार को नगर पुलिस ने शहर के विभिन्न चौक-चौराहों व सरकारी प्रतिष्ठानों के परिसर में खड़े वाहनों की जांच की. इस दौरान नगर पुलिस ने बिना लॉक खड़े वाहनों को उठा कर थाने ले आयी. शहर के एकता चौक, सदर अस्पताल परिसर, कचहरी रोड, ब्लॉक मोड़ व जेपी चौक सहित अन्य स्थानों पर लगे वाहनों की पुलिस ने जांच की. नगर पुलिस ने ये चेकिंग अभियान लोगों को जागरूक करने के लिए चलाया. पुलिस लोगों को पार्किंग या अन्य जगह बाइक खड़ी करते समय लॉक कर देने का निर्देश दिया, ताकि वाहनों की चोरी पर लगाम लगाया जा सके. गौरतलब है कि शहर में कुछ दिनों से वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ गयी हैं. शहर के चौक-चौराहों के अलावा सरकारी कार्यालय परिसर से भी आये दिन बाइकों की चोरी हो रही है. कुछ दिन पूर्व भभुआ पुलिस ने एक बाइक चोर को पकड़ा था. मगर उक्त चोर से कोई खास जानकारी पुलिस को नहीं मिल सकी थी. इन सारी घटनाओं व लोगों को वाहनों के प्रति सचेत करने के उद्देश्य से नगर पुलिस ने यह अभियान चलाया. क्या कहते हैं नगर थानाध्यक्ष नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि वरीयअधिकारियों के आदेश पर बाइक चोरी पर लगाम लगाने और चोरों और असामाजिक तत्वों पर निगाह रखने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. अब शहर में यह चेकिंग अभियान प्रतिदिन चलाया जायेगा………………….फोटो………….7. शहर में चौक चौराहों पर चला वाहन चेकिंग अभियान