महिला से छीने 45 हजार
मोहनिया (सदर). अकोढ़ी पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से वार्ड संख्या 15 की सीता देवी मंगलवार को 45 हजार रुपये निकासी कर जैसे ही नीचे उतरी की कुछ अज्ञात लोगों ने महिला से रुपयों वाला थैला छीन लिया व रुपये लेकर फरार हो गये. हालांकि, बैंक के समीप के लोग इस घटना से अनभिज्ञता जता […]
मोहनिया (सदर). अकोढ़ी पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से वार्ड संख्या 15 की सीता देवी मंगलवार को 45 हजार रुपये निकासी कर जैसे ही नीचे उतरी की कुछ अज्ञात लोगों ने महिला से रुपयों वाला थैला छीन लिया व रुपये लेकर फरार हो गये. हालांकि, बैंक के समीप के लोग इस घटना से अनभिज्ञता जता रहे हैं. वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष नर्वदेश्वर सिंह चौहान ने बताया कि ऐसी कोई घटना की लिखित सूचना नहीं है.