स्टेशन के रिटायरिंग रूम की बुकिंग होगी ऑनलाइन

18 माह में प्राप्त हुआ 55 हजार किराया मोहनिया (सदर) भभुआ रोड स्टेशन परिसर में बना रिटायरिंग रूम से रेलवे प्रशासन को अच्छा राजस्व प्राप्त हो रहा है. यहां निर्मित महिला पुरुष विश्रामालय का उद्घाटन दो अप्रैल 2013 को तत्कालीन लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने किया था. इस नवनिर्मित रिटायरिंग रूम का किराया 350 रुपये24 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 5:02 PM

18 माह में प्राप्त हुआ 55 हजार किराया मोहनिया (सदर) भभुआ रोड स्टेशन परिसर में बना रिटायरिंग रूम से रेलवे प्रशासन को अच्छा राजस्व प्राप्त हो रहा है. यहां निर्मित महिला पुरुष विश्रामालय का उद्घाटन दो अप्रैल 2013 को तत्कालीन लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने किया था. इस नवनिर्मित रिटायरिंग रूम का किराया 350 रुपये24 घंटे के लिए निर्धारित किया गया. इधर, विभाग ने एक माह पूर्व रिटायरिंग रूम की बुकिंग ऑनलाइन करने का आदेश जारी किया. ऑनलाइन करने का कार्य लगभग पूरा होने वाला है. स्टाफ बहाल होते ही इसकी ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो जायेगी. स्टेशन प्रबंधक सरोज कुमार सिंह ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि उद्घाटन होने के बाद 18 अप्रैल से 9 नवंबर 2014 तक इस रिटायरिंग रूम के किराये से 55 हजार की राशि राजस्व के रूप में विभाग को प्राप्त हुई है. ऑनलाइन बुकिंग व्यवस्था चालू होते ही इसके किराये से प्राप्त होने वाले राजस्व में बढ़ोतरी हो जायेगी.

Next Article

Exit mobile version