अपग्रेड के बाद भी सुविधाएं नदारद

भवन के अभाव में बच्चों की पढ़ाई हो रही है बाधित रामगढ़. सरकार व शिक्षा विभाग की तमाम कोशिशों के बावजूद प्रखंड क्षेत्र स्थित अपग्रेड हाइ स्कूलों की स्थिति सुधरने के बजाय दिन-प्रतिदिन बिगड़ती चली जा रही हैं. विगत वर्ष कुछ उत्क्रमित व मध्य विद्यालयों को ग्रामीणों की अनुशंसा पत्र के मुताबिक हाई स्कूल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 5:02 PM

भवन के अभाव में बच्चों की पढ़ाई हो रही है बाधित रामगढ़. सरकार व शिक्षा विभाग की तमाम कोशिशों के बावजूद प्रखंड क्षेत्र स्थित अपग्रेड हाइ स्कूलों की स्थिति सुधरने के बजाय दिन-प्रतिदिन बिगड़ती चली जा रही हैं. विगत वर्ष कुछ उत्क्रमित व मध्य विद्यालयों को ग्रामीणों की अनुशंसा पत्र के मुताबिक हाई स्कूल के रूप में अपग्रेड तो कर दिया गया, लेकिन अभी भी पठन-पाठन की व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है. सरकार ने कलानी व सिंझुआ गांव में विद्यालय को अपग्रेड किया. शिक्षकों की है कमी अपग्रेड हुए हाई स्कूलों में विषयवार शिक्षकों की घोर कमी है. वहीं, ऊपरी के अपग्रेड हाई स्कूल में हिंदी व अंगरेजी के शिक्षकों की कमी है. इसके कमरों का घोर अभाव एक तरफ सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई ठोस पहल कर रही है, तो दूसरी तरफ अपग्रेड हुए हाई स्कूलों को अपना भवन भी नसीब नहीं है. ऊपरी अपग्रेड हाई स्कूल में छात्र-छात्राओं को कमरे के अभाव में मिडिल स्कूल वाले कमरों में ही पढ़ना पड़ता है. क्या कहते हैं ग्रामीणइस संबंध में कलानी की राजेशरा देवी ने बताया कि अपग्रेड हुए हाई स्कूलों में संसाधनों की कमी है. विभाग को शिक्षकों की नियुक्ति के साथ-साथ पठन- पाठन व्यवस्था पर विशेष पहल करनी चाहिए. क्या कहते हैं अधिकारी बीइओ महेंद्र नाथ ने बताया कि जहां शिक्षकों की कमी है, वहां विभाग नयी बहाली करेगा. वहीं अपग्रेड हुए हाई स्कूलों में भवनहीन विद्यालय की सूची बना कर विभाग को भेजी जायेगी. फोटो.. 12.भवन में पढ़ते छात्र

Next Article

Exit mobile version