रुपये छीनने के मामले में प्राथमिकी
मोहनिया (सदर). मंगलवार को अकोढ़ी के पंजाब नेशनल बैंक शाखा से पैसे निकाल कर जा रही वार्ड संख्या 15 की सीता देवी से 45 हजार रुपये छीन लिये गये. इस मामले में महिला ने रोहतास के कोचस थाने के धनेछ लाल व कैमूर के भगवानपुर के विनय लाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. हालांकि, […]
मोहनिया (सदर). मंगलवार को अकोढ़ी के पंजाब नेशनल बैंक शाखा से पैसे निकाल कर जा रही वार्ड संख्या 15 की सीता देवी से 45 हजार रुपये छीन लिये गये. इस मामले में महिला ने रोहतास के कोचस थाने के धनेछ लाल व कैमूर के भगवानपुर के विनय लाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. हालांकि, पीडि़ता के पड़ोसियों का कहना है कि आरोपित पीडि़ता के रिश्तेदार हैं, जिनसे पूर्व के किसी विवाद में केस चल रहा है.