शराब पीना छोड़ दो भाई…

लोगों को शराब छोड़ने के लिए किया प्रेरित लेखन व चित्रकला में चयनित छह बच्चों को डीएम ने किया पुरस्कृत प्रतिनिधि, भभुआ(नगर) ‘जो जायेगा भट्ठी में, मिल जायेगा मिट्टी में, शराब पीना छोड़ दो भाई शराब पीना छोड़ दो, इत्यादि स्लोगन के साथ बुधवार को भभुआ टाउन हाई स्कूल के बच्चों ने सुबह 11 बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 6:02 PM

लोगों को शराब छोड़ने के लिए किया प्रेरित लेखन व चित्रकला में चयनित छह बच्चों को डीएम ने किया पुरस्कृत प्रतिनिधि, भभुआ(नगर) ‘जो जायेगा भट्ठी में, मिल जायेगा मिट्टी में, शराब पीना छोड़ दो भाई शराब पीना छोड़ दो, इत्यादि स्लोगन के साथ बुधवार को भभुआ टाउन हाई स्कूल के बच्चों ने सुबह 11 बजे शहर के मुख्य मार्गों पर मद्य निषेध दिवस के अवसर पर रैली निकाली. रैली को उत्पाद निरीक्षक एके राय ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली का नेतृत्व टाउन हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक डॉ मोहन मिश्र ने किया.बच्चों की रैली का कारवां टाउन हाई स्कूल से निकल कर एकता चौके होते हुए समाहरणालय परिसर तक नारा लगाते हुए पहुंचा. रैली के माध्यम से लोगों को शराब छोड़ने के लिए प्रेरित किया गया. इसके पूर्व गत 24 नवंबर को मद्य निषेध दिवस पर आयोजित निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता में चयनित छह छात्रों को जिलाधिकारी प्रभाकर झा ने अपने कार्यालय कक्ष में पुरस्कृत किया. इसमें लेखन में तीन व चित्रकला में चयनित तीन प्रतिभागी पुरस्कृत हुए. इस मौके पर उत्पाद अधीक्षक एसके झा के अलावा उत्पाद निरीक्षक एके राय सहित बच्चे उपस्थित थे. इस दौरान पुरस्कृत किये गये बच्चों को डीएम श्री झा ने शिक्षा के क्षेत्र में प्रगतिशील रहने की नसीहत दी गयी. फोटो…………..3. टाउन हाई स्कूल के बच्चों ने मद्य निषेध दिवस पर निकाली रैली

Next Article

Exit mobile version