‘बाबा साहेब ने रखी थी भाईचारा व समता मूलक समाज की नींव’

बहुजन समाज पार्टी बचाओ संघर्ष समिति ने आयोजित किया कार्यकर्ता सम्मेलन प्रतिनिधि, भभुआ(सदर) बिहार प्रदेश बहुजन समाज पार्टी बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में बुधवार को नगर पर्षद मैदान में भभुआ विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता का सम्मेलन हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व भाजपा सांसद लालमुनि चौबे मौजूद थे. सम्मेलन के दौरान उपस्थित अतिथियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 7:02 PM

बहुजन समाज पार्टी बचाओ संघर्ष समिति ने आयोजित किया कार्यकर्ता सम्मेलन प्रतिनिधि, भभुआ(सदर) बिहार प्रदेश बहुजन समाज पार्टी बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में बुधवार को नगर पर्षद मैदान में भभुआ विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता का सम्मेलन हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व भाजपा सांसद लालमुनि चौबे मौजूद थे. सम्मेलन के दौरान उपस्थित अतिथियों ने बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर व काशी राम के तैल चित्रों पर पुष्प अर्पित करते उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री मेधावी कृति ने कहा कि बाबा साहेब भारतीय संविधान के जन्मदाता ही नहीं , बल्कि भारत के निर्माता भी थे. बाबा साहेब ने ही समता मूलक समाज व भाइचारे की नींव रखी थी. इस मौके पर पूर्व सांसद लालमुनि चौबे ने कहा कि बाबा साहेब भारतीय संविधान के निर्माता थे. उन्होंने ने ही सदियों से चली आ रही गैर बराबरी व्यवस्था के खिलाफ संघर्ष किया. सम्मेलन को अन्य प्रादेशिक नेताओं ने भी संबोधित किया. इसमें विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रदेश प्रभारी राजनारायण राव, वंश रोपन राम, प्रदेश अध्यक्ष शिव मुरत बिंद थे. सम्मेलन की अध्यक्षता पार्टी जिला अध्यक्ष राम एकबाल राम ने किया मौके पर प्रदेश कोषाध्यक्ष नंदु राम, रामसूरत राम आदि उपस्थित थे. फोटो…. 9. सम्मेलन में जुटी कार्यकर्ताओं की भीड़10. सम्मेलन में मंच पर बैठे अतिथि गण

Next Article

Exit mobile version