19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालाब में डूबने से 20 वर्षीय युवक की मौत

भभुआ थानाक्षेत्र के सौरुडीह गांव में तालाब में डूबने से एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृत युवक सौरुडीह गांव निवासी जीयूत सिंह यादव का बेटा विपिन सिंह यादव बताया जाता है.

भभुआ सदर. भभुआ थानाक्षेत्र के सौरुडीह गांव में तालाब में डूबने से एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृत युवक सौरुडीह गांव निवासी जीयूत सिंह यादव का बेटा विपिन सिंह यादव बताया जाता है. हादसे के संबंध में परिजनों ने बताया कि युवक बुधवार देर शाम शौच के लिए बाहर गया था. लेकिन देर रात तक नहीं लौटने पर उसकी काफी खोजबीन की गयी, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. गुरुवार सुबह गांव के तालाब में एक शव देख लोगों द्वारा इसकी सूचना दी गयी. ग्रामीणों की मदद से तालाब से शव को बाहर निकाला गया, तो शव की पहचान देर शाम से गायब विपिन यादव के रूप में हुई. ग्रामीणों सहित पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि शौच के बाद युवक पानी के लिए तालाब के किनारे गया होगा, जहां पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया और तैरने नहीं आने के चलते उसकी तालाब में डूबने से मौत हो गयी. तालाब से युवक का शव निकालने के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए उसे सदर अस्पताल लेकर आये, जहां भभुआ पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया गया और दाह संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया गया. इधर, घटना की जानकारी पर जिला पर्षद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लु पटेल भी सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उनके द्वारा परिजनों को ढांढस बंधाते हुए दाह संस्कार की खातिर आर्थिक मदद की गयी. जिप सदस्य ने बताया कि मृतक विपिन यादव अपने घर का कमाऊ सपूत था. परिवार काफी निर्धन है. उनकी प्रशासन से मांग है कि युवक की मौत के मामले की जांच कर जल्द से जल्द मृतक के परिवार को मुआवजा दिया जाये, ताकि उसके परिजनों के बाकी जिंदगी का गुजारा हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें