25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक से 2000 लीटर प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त, चालक गिरफ्तार

Banned cough syrup under garlic was being sent from Varanasi to Kolkata

लहसुन के नीचे प्रतिबंधित कफ सिरप वाराणसी से भेजा जा रहा था कोलकाता कर्मनाशा. दुर्गावती थाना क्षेत्र के कुल्हड़ियां मोड़ के समीप से पुलिस ने शुक्रवार की अहले सुबह एक डीसीएम ट्रक पर लदे 2000 लीटर प्रतिबंधित कप सिरप जब्त करने के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार चालक तेज बहादुर ग्राम शिवों थाना चौबेपुर जिला वाराणसी का निवासी बताया जाता है. दरअसल, दुर्गावती पुलिस कुल्हड़िया मोड़ के पास शुक्रवार की सुबह में यूपी से बिहार की तरफ आने वाले संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान यूपी से बिहार की तरफ से एक डीसीएम ट्रक नजदीक आया, तो पुलिस को देखकर अपनी गाड़ी खड़ी कर चालक भागने लगा. लेकिन, पुलिस ने चालक का पीछा कर पकड़ लिया. पुलिस ने भागने का कारण पूछा तो चालक ने बताया कि ट्रक के अंदर 2000 लीटर प्रतिबंधित कफ सिरप लदा हुआ है, यह सिरप वाराणसी से कोलकाता जा रहा है. जानकारी होने पर पुलिस प्रतिबंधित कफ सिरप सहित ट्रक को पकड़कर थाने ले आयी. गाड़ी की तलाशी लेने पर ट्रक में ऊपर से लहसुन तथा अंदर 2000 लीटर ट्राइपोलीडीन कफ सिरप बरामद किया गया. इसके बाद पुलिस ने कफ सिरप समेत डीसीएम ट्रक को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में थाने के एसआइ सतीश सिंह ने बताया कि कुल्हड़िया के पास चैकिंग के दौरान 2000 लीटर प्रतिबंधित कफ सिरप लदे डीसीएम को ट्रक जब्त किया गया है तथा डीसीएम ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. सिरप को वाराणसी से कोलकाता भेजा जा रहा था. मामले में आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें