मांगों को लेकर पटना में धरना देंगे स्वास्थ्यकर्मी
सदर अस्पताल में हुई जिला स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) बुधवार को सदर अस्पताल में जिले के स्वास्थ्यकर्मियों ने बैठक की. बैठक के दौरान संविदा व मानदेय कर्मियों की सेवा नियमित करने, आशा, ममता व कुरियर को सरकारी सेवक घोषित करने, रिक्त पदों पर नियमित कर्मचारी की नियुक्ति, बकाये वेतन का भुगतान इत्यादि […]
सदर अस्पताल में हुई जिला स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) बुधवार को सदर अस्पताल में जिले के स्वास्थ्यकर्मियों ने बैठक की. बैठक के दौरान संविदा व मानदेय कर्मियों की सेवा नियमित करने, आशा, ममता व कुरियर को सरकारी सेवक घोषित करने, रिक्त पदों पर नियमित कर्मचारी की नियुक्ति, बकाये वेतन का भुगतान इत्यादि लंबित मांगों पर चर्चा की गयी. साथ ही बैठक में अपनी मांगों के समर्थन में सरकार के समक्ष धरना प्रदर्शन की रूप रेखा भी तैयार की गयी. बैठक में उपस्थित कर्मियों व जिला महासंघ के बीच एक राय बनी कि सरकार अगर मांगों पर ध्यान नहीं देती है, तो पटना जाकर धरना प्रदर्शन किया जायेगा. बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग में कार्य कर रहे सभी कर्मियों से इस धरना-प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की गयी. इसमें 30 नवंबर को महिला उप समिति, एक दिसंबर को ठेका व संविदा पर कार्यरत कर्मी, दो दिसंबर को कुरियर व ममता, तीन दिसंबर को आशा, एंबुलेंस चालक व टेक्नीशियन पटना में धरना देंगे. ………….फोटो …………..7. सदर अस्पताल में आयोजित हुई कर्मियों की बैठक………………………….