सरकार की घोषणाओं पर भाजपा ने दागे सवाल

भभुआ(कोर्ट). भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष जितेंद्र पांडेय ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर जनता के माध्यम से वर्तमान बिहार सरकार से जनता को मिलने वाली योजनाओं में विलंब पर सवाल उठाया. जिला अध्यक्ष ने कहा कि कैमूर व रोहतास के किसानों को झूठी दिलास देकर आनन-फानन में में दुर्गावती जलाशय परियोजना का उद्घाटन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 8:02 PM

भभुआ(कोर्ट). भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष जितेंद्र पांडेय ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर जनता के माध्यम से वर्तमान बिहार सरकार से जनता को मिलने वाली योजनाओं में विलंब पर सवाल उठाया. जिला अध्यक्ष ने कहा कि कैमूर व रोहतास के किसानों को झूठी दिलास देकर आनन-फानन में में दुर्गावती जलाशय परियोजना का उद्घाटन किया गया. इससे किसानों को कोई लाभ नहीं मिला. जलाशय के नहरों के निर्माण के लिए पर्याप्त राशि रहते कार्य नहीं कराया जा रहा. उन्होंने राज्य सरकार से सवाल किया कि सभी गांवों तक बिजली पहुंचाने की घोषणा का क्या हुआ. अभी तक जिले के सैकड़ों गांवों का विद्युतीकरण नहीं हुआ. प्रखंडों में बन रहे पावर सब स्टेशनों का निर्माण अधूरा क्यों है . निजी क्षेत्र को विद्युत सौंपने के बावजूद उपभोक्ताओं को बिजली बिल में व्यापक अनियमितता और आर्थिक दोहन से निजात कब मिलेगा. डीजल अनुदान से 75 प्रतिशत किसान वंचित रह गये. डीजल अनुदान से वंचित किसानों की राशि कहां गयी. नौ वर्ष की सरकार अभी तक विद्यालयों की स्थिति सुधार नहीं पायी क्यों ? .फोटो…. 11.भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की बैठक

Next Article

Exit mobile version