सरकारी सुविधाओं से वंचित है सूर्यपूरा गांव
रामपुर. खरेंदा पंचायत के सूर्यपुरा गांव में विकास की दरकार है. गांव के ललन लाल, अवधेश पांडेय व रामजनम पासवान सहित कई लोगों ने बताया कि गांव में स्कूल, गली, नाली, सामुदायिक भवन, स्वास्थ्य उप केंद्र, बिजली आदि नहीं है. यहां के छोटे बच्चे एक किलोमीटर दूर खरेंदा विद्यालय में पढ़ने जाते हैं. बारिश के […]
रामपुर. खरेंदा पंचायत के सूर्यपुरा गांव में विकास की दरकार है. गांव के ललन लाल, अवधेश पांडेय व रामजनम पासवान सहित कई लोगों ने बताया कि गांव में स्कूल, गली, नाली, सामुदायिक भवन, स्वास्थ्य उप केंद्र, बिजली आदि नहीं है. यहां के छोटे बच्चे एक किलोमीटर दूर खरेंदा विद्यालय में पढ़ने जाते हैं. बारिश के दिनों में आधे से अधिक बच्चे स्कूल जाने से वंचित रह जाते हैं. इसके कारण हमेशा पढ़ाई बाधित रहती है. यहां कि आबादी करीब 500 से ज्यादा है. कोई भी बीमार पड़ता है, तो पांच किलोमीटर दूर अस्पताल में ले जाना पड़ता है. रात में रामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाने पर डॉक्टर की जगह एएनएम से इलाज कराना पड़ता है. इससे कई लोगों की जाने भी जा चुकी हैं. इसकी गुहार स्थानीय सांसद छेदी पासवान से भी की गयी है.