पॉलिसर मिलों पर बिजली विभाग का छापा
भभुआ (सदर) : विद्युत विभाग की छापेमारी टीम ने शुक्रवार की सुबह सात बजे चैनपुर थाना के औखरा गांव में चल रहे दो पॉलिसर मिलों पर छापे मारे. बिजली विभाग को इन दोनों पॉलिसर मिलों में पहले से बिजली चोरी की सूचना थी. विद्युत विभाग की अहले सुबह की इस कार्रवाई में अवैध बिजली का […]
भभुआ (सदर) : विद्युत विभाग की छापेमारी टीम ने शुक्रवार की सुबह सात बजे चैनपुर थाना के औखरा गांव में चल रहे दो पॉलिसर मिलों पर छापे मारे. बिजली विभाग को इन दोनों पॉलिसर मिलों में पहले से बिजली चोरी की सूचना थी. विद्युत विभाग की अहले सुबह की इस कार्रवाई में अवैध बिजली का उपभोग कर रहे चैनपुर के औखरा गांव के सुदामा सिंह के पॉलिसर मिल व हाटा औखरा मोड़ के बिजेंद्र कुमार सिंह के पॉलिसर मिल पर एक साथ छापा मारा.
छापेमारी के दौरान विद्युत विभाग की टीम को जानकारी मिली कि दोनों मिल मालिक चोरी की बिजली का उपयोग काफी दिनों से कर रहे हैं, वहीं एक पॉलिसर मिल का मालिक बिजेंद्र सिंह पर पूर्व से ही विद्युत विभाग का 76 हजार 6 सौ 69 रुपया बकाया है और इनकी बकाये राशि को जमा नहीं करने के चलते 28 फरवरी से ही इनका कनेक्शन काट दिया गया है.
विद्युत विभाग ने इन दोनों पॉलिसर मिलों पर समान रूप से विद्युत चोरी के मामले में 1,01415 रुपये का जुर्माना लगाया है. विद्युत विभाग की छापामारी टीम का नेतृत्व सहायक विद्युत अभियंता आशीष कुमार झा ने किया. वहीं, टीम में सहायक कनीय अभियंता शहरी जितेंद्र कुमार, कनीय विद्युत अभियंता भगवानपुर विकास कुमार शर्मा, जय कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी व विद्युत कामगार भी थे.