उवि धनेछा में जर्जर भवन में पढ़ते हैं बच्चे

………………दुर्गावती………….कर्मनाशा. दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय धनेछा में बच्चे जर्जर भवन में पढ़ते हैं यह बात उक्त विद्यालय में पड़ताल के दौरान सामने आयी. करीब 12 बजे संवाददाता विद्यालय पहुंचा तो देखा विद्यालय में 15 भवन में से 5 भवन जर्जर स्थिति में है. आगे बढ़ा तो देखा कि पेयजल के लिये 4 हैंडपंप में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 12:02 AM

………………दुर्गावती………….कर्मनाशा. दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय धनेछा में बच्चे जर्जर भवन में पढ़ते हैं यह बात उक्त विद्यालय में पड़ताल के दौरान सामने आयी. करीब 12 बजे संवाददाता विद्यालय पहुंचा तो देखा विद्यालय में 15 भवन में से 5 भवन जर्जर स्थिति में है. आगे बढ़ा तो देखा कि पेयजल के लिये 4 हैंडपंप में से दो पानी उगलने की स्थिति में नहीं है. यही नहीं विद्यालय में बिजली का कनेक्शन भी नहीं है. विद्यालय में गणित, संस्कृत एवं शारीरिक शिक्षा के लिये शिक्षकों की नियुक्ति नहीं है. विद्यालय में जो भवन जर्जर स्थिति में है ऐसा लगा उसमें जानलेवा जीवों का बसेरा बना है. त्रकहते हैं एचएमप्रधानाध्यापक अमर नाथ सिंह कहते हैं कि शिक्षकों की कमी दूर करने के लिये कई बार उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है. विद्युत कनेक्शन जल्द लिया जाना है. जर्जर भवन के सवाल पर कहा कि विभाग को लिखा जायेगा.त्रकहते हैं बीइओ बीइओ कृष्णनंदन शर्मा कहते हैं कि विद्यालय में संसाधनों व शिक्षकों की कमी की जांच करायी जायेगी. अगले नियेाजन में शिक्षकों की कमी को दूर किया जायेगा. जर्जर भवन बनाने के लिये उच्चाधिकारियों को लिखा गया है.त्रआंकड़े एक नजर में 1. उवि धनेछा 2. नवीं में छात्र-168,छात्रा- 176, दसवीं में छात्र-173,छात्रा -1463. नवीं में छात्र-79,छात्रा-125, दसवीं में छात्र-50,छात्रा -864. स्थायी 02,नियोजित 075. गणित, संस्कृत, शारीरिक शिक्षा 6. स्थायी 02, नियोजित 067. 06 सभी में शिक्षक थे8. बिजली नहीं 9. है स्थिति ठीक है10. है , स्थिति ठीक है11. खेल मैदान है, आयोजन होता है12. है ,पुस्तकें स्वीकृति की जाती है.

Next Article

Exit mobile version