धान की खरीदारी नहीं होने से किसानों में रोष
भगवानपुर. प्रखंड क्षेत्र में किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. एक तरफ जहां सूखे से धान की खेती लगभग बरबाद हो गयी, वहीं जब जैसे-तैसे फसल तैयार हुई, तो इस धान को खरीदने वाला कोई नहीं. क्या कहते हैं प्रखंड सहकारिता प्रसाद पदाधिकारी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी दीनानाथ चेरो ने कहा कि अभी […]
भगवानपुर. प्रखंड क्षेत्र में किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. एक तरफ जहां सूखे से धान की खेती लगभग बरबाद हो गयी, वहीं जब जैसे-तैसे फसल तैयार हुई, तो इस धान को खरीदने वाला कोई नहीं. क्या कहते हैं प्रखंड सहकारिता प्रसाद पदाधिकारी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी दीनानाथ चेरो ने कहा कि अभी जिला प्रशासन द्वारा इस बात पर कोई निर्देश नहीं प्राप्त हुआ है व क्रय प्रभारी की भी नियुक्त नहीं की गयी है. क्या कहते हैं पैक्स अध्यक्ष प्रखंड के जैतपुरा कला के पैक्स अध्यक्ष रामकेश्वर सिंह ने कहा कि अभी जिला प्रशासन द्वारा न ही राशि उपलब्ध करायी गयी है और न ही कोई स्पष्ट निर्देश दिया गया है. क्या कहते हैं किसान मातर गांव के किसान शिवशंकर सिंह उर्फ माला सिंह ने बताया कि किसी तरह धान की फसल उपजायी. लेकिन, प्रशासनिक उदासीनता के चलते औने-पौने दाम पर ही धान को बेचना पड़ेगा. कसेर गांव के किसान नखड़ू सिंह ने बताया कि कर्ज लेकर किसी तरह फसल उपजाया. लेकिन, सरकार द्वारा धान का क्रय केंद्र नहीं खोलने पर बिचौलियों को ही फसल बेचना पड़ेगा.