पशु पालकों में दवा का हुआ वितरण
अधौरा. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में मवेशियों में हो रहे लंगड़ी, बध, घाव को लेकर कैंप लगाकर दवा का वितरण किया गया. मवेशियों का ऑपरेशन भी किया गया. पशु शैल्य चिकित्सक मनोज कुमार सिन्हा के नेतृत्व में डॉक्टर रामेश्वर पांडेय बिऊर, डॉ शंभु शरण, कुक्कुट पदाधिकारी डॉ श्याम बिहारी संजय सिंह मौजूद थे.प्राथमिक स्वास्थ्य […]
अधौरा. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में मवेशियों में हो रहे लंगड़ी, बध, घाव को लेकर कैंप लगाकर दवा का वितरण किया गया. मवेशियों का ऑपरेशन भी किया गया. पशु शैल्य चिकित्सक मनोज कुमार सिन्हा के नेतृत्व में डॉक्टर रामेश्वर पांडेय बिऊर, डॉ शंभु शरण, कुक्कुट पदाधिकारी डॉ श्याम बिहारी संजय सिंह मौजूद थे.प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की समय सारणी बदली अधौरा. प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ठंड को लेकर रोगी कल्याण समिति की बैठक में आठ बजे से दो बजे तक रोगियों को देखा जायेगा. इसकी जानकारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारिका प्रसाद पाल ने दिया.