पिकअप के धक्के से मोटर साइकिल सवार घायल

मोहनिया(कैमूर) एचएच दो पर उसरी गांव के पास रविवार की सुबह एक पिकअप के धक्के से बाइक सवार एक घायल हो गया. घायल उत्तर प्रदेश के सैय्यदरजा बाजार का सोमारू (26 वर्ष) बताया जाता है. जानकारी के अनुसार, सोमारू रविवार की सुबह अपनी मोटर साइकिल से सासाराम जा रहा था कि मोहनिया की तरफ जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 6:01 PM

मोहनिया(कैमूर) एचएच दो पर उसरी गांव के पास रविवार की सुबह एक पिकअप के धक्के से बाइक सवार एक घायल हो गया. घायल उत्तर प्रदेश के सैय्यदरजा बाजार का सोमारू (26 वर्ष) बताया जाता है. जानकारी के अनुसार, सोमारू रविवार की सुबह अपनी मोटर साइकिल से सासाराम जा रहा था कि मोहनिया की तरफ जा रहे एक अज्ञात पिकअप ने उसे पीछे से धक्का मार दिया. स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल में भरती कराया.

Next Article

Exit mobile version