वार्ड 18 में जलजमाव से त्रस्त है लोग
भभुआ (कोर्ट) शहर के वार्ड 18 की शायद ही कोई गली होगी, जिसमें गंदा पानी बहता दिखाई न पड़े. इस वार्ड के अधिकतर घरों में दिन भर मच्छरदानी लगी मिलेगी. इस वार्ड में गलियों में बने नाले की सफाई नियमित नहीं होने से घरों का गंदा पानी गलियों में फैला रहता है. वार्ड नंबर 18 […]
भभुआ (कोर्ट) शहर के वार्ड 18 की शायद ही कोई गली होगी, जिसमें गंदा पानी बहता दिखाई न पड़े. इस वार्ड के अधिकतर घरों में दिन भर मच्छरदानी लगी मिलेगी. इस वार्ड में गलियों में बने नाले की सफाई नियमित नहीं होने से घरों का गंदा पानी गलियों में फैला रहता है. वार्ड नंबर 18 की पूनम देवी व सावित्री देवी आदि ने बताया कि इस गंदगी से काफी परेशानी हो रही है.