अवैध शराब बिक्री को ग्रामीणों ने कराया बंद

पुसौली. स्थानीय अमिरयां गांव में बिक रहे अवैध शराब को ग्रामीणों ने एकजुट होकर रविवार को बंद कराया. गौरतलब है कि उक्त गांव में कई जगहों पर अवैध रूप से शराब बेचे जा रहा थे, जिससे गांव के बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा था. गुरू तेग बहादुर की मनी शहीदी कुदरा. स्थानीय गुरुनानक होटल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 6:01 PM

पुसौली. स्थानीय अमिरयां गांव में बिक रहे अवैध शराब को ग्रामीणों ने एकजुट होकर रविवार को बंद कराया. गौरतलब है कि उक्त गांव में कई जगहों पर अवैध रूप से शराब बेचे जा रहा थे, जिससे गांव के बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा था. गुरू तेग बहादुर की मनी शहीदी कुदरा. स्थानीय गुरुनानक होटल के गुरुद्वारे में रविवार को गुरू तेग बहादुर की 340 वीं शहीदी मनायी गयी. इसमें लंगर, भजन , हरिकीर्तन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सरदार अजीत सिंह, सरदार गोलू सिंह उपस्थित थे.वारंटी गिरफ्तारकुदरा. थाना क्षेत्र के वैना गांव से रधुवंश साह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उक्त आरोपित कई माह से फरार चल रहा था. ट्रक के धक्के से युवक घायल कर्मनाशा. दुर्गावती थाना क्षेत्र के महमूदगंज के पास रविवार की दोपहर एनएच दो पर ट्रक के धक्के से भदैनी गांव के अखिलेश राम( 13) गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दुर्गावती में भरती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

Next Article

Exit mobile version