बभनगांवा विद्यालय में हुई आम सभा
पुसौली. घटाव पंचायत के बभनगांवा उर्दू विद्यालय के प्रांगण में रविवार को मुखिया की अध्यक्षता में आम सभा हुई. इसमें उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक अबरू इमाम की जगह पर वरीय शिक्षक को प्रभार देने पर चर्चा हुई. साथ ही प्रोसेडिंग लिख कर शिक्षा विभाग के अधिकारी को भेजा गया. अगली आम सभा छह दिसंबर को […]
पुसौली. घटाव पंचायत के बभनगांवा उर्दू विद्यालय के प्रांगण में रविवार को मुखिया की अध्यक्षता में आम सभा हुई. इसमें उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक अबरू इमाम की जगह पर वरीय शिक्षक को प्रभार देने पर चर्चा हुई. साथ ही प्रोसेडिंग लिख कर शिक्षा विभाग के अधिकारी को भेजा गया. अगली आम सभा छह दिसंबर को की जायेगा.