राशन कम, उपभोक्ता अधिक कैसे, भरेगा पेट

राशन की कम आपूर्ति से लोग परेशानप्रतिनिधि, मोहनिया (सदर)ग्रामीण क्षेत्र के बीपीएल परिवार को मोहनिया प्रखंड में अंत्योदय कार्ड के मानक के अनुरूप गेहूं चावल नहीं मिल पा रहा है. मोहनिया प्रखंड में पूर्व से 635 अंत्योदय के तहत खद्यान प्राप्त हुआ था. सरकार ने खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जनगणना कर बड़ी संख्या में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 4:02 PM

राशन की कम आपूर्ति से लोग परेशानप्रतिनिधि, मोहनिया (सदर)ग्रामीण क्षेत्र के बीपीएल परिवार को मोहनिया प्रखंड में अंत्योदय कार्ड के मानक के अनुरूप गेहूं चावल नहीं मिल पा रहा है. मोहनिया प्रखंड में पूर्व से 635 अंत्योदय के तहत खद्यान प्राप्त हुआ था. सरकार ने खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जनगणना कर बड़ी संख्या में लोगों को जोड़ दिया गया, जबकि उपभोक्ताओं के एवज में खाद्य सामग्री कम दी जा रही है. मोहनिया प्रखंड में कुल एक लाख पांच सौ तेरह यूनिट का चयन किया गया है, जबकि राशन वितरण के लिए 94 हजार पांच सौ 58 यूनिट ही प्राप्त हुआ. इस आंकड़े से स्पष्ट होता है कि उपभोक्ताओं की संख्या अधिक है, जबकि राशन कम प्राप्त हो रहा है. इतना ही नहीं प्रखंड से उठाव किये गये गेहूं चावल का तौल भी नहीं किया जाता है. विभाग की ओर से प्रत्येक बोरी का वजन 50 किलो बताया जाता है, जबकि तौल में 46 से 48 किलो ही वजन ठहरता है. अंत्योदय कार्डधारियों को 14 किलो गेहूं व 21 किलो चावल देने का प्रावधान है, जबकि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत चयनित प्रति व्यक्ति को दो किलो गेहूं व तीन किलो चावल देना निर्धारित किया गया है. देखा जाये, तो 30 नवंबर 2014 तक महज 63 प्रतिशत राशन ही दिया गया. चालू वर्ष के मार्च से नवंबर तक 98,420 यूनिट राशन प्राप्त हुआ, जबकि दिसंबर माह से 66,919 यूनिट अनाज देना है, जो 26,439 यूनिट अभी भी कम है. इस माह से यह 63 प्रतिशत से बढ़ कर 71 प्रतिशत हो जायेगा. उक्त आंकड़ों की जानकारी देते हुए मोहनिया प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मार्कंडेय सिंह ने बताया कि डीलर या कोई क्या कर सकता है, जब विभाग से ही राशन प्राप्त नहीं हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version