15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुध वैन के चालक से साढे सात हजार लूटे

दुस्साहस. चांद-धरौली रोड पर जिगना गांव के पास हुई घटना थाने मे नहीं दर्ज करायी प्राथमिकीभभुआ/ चांद (कैमूर). चांद थाना क्षेत्र के चंाद-धरौली रोड पर भभुआ में दूध उतार बनारस जा रहे दूध वैन के चालक व मैनेजर से अपराधियों ने जिगना गांव के पास रविवार की रात करीब 12 बजे साढ़े सात हजार रुपये […]

दुस्साहस. चांद-धरौली रोड पर जिगना गांव के पास हुई घटना थाने मे नहीं दर्ज करायी प्राथमिकीभभुआ/ चांद (कैमूर). चांद थाना क्षेत्र के चंाद-धरौली रोड पर भभुआ में दूध उतार बनारस जा रहे दूध वैन के चालक व मैनेजर से अपराधियों ने जिगना गांव के पास रविवार की रात करीब 12 बजे साढ़े सात हजार रुपये लूट लिये. मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार दिखा दूध वैन के चालक धमेंद्र व मैनेजर कामता से लूटपाट की. हालांकि, मौके पर पहुंची चांद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए चालक व मैनेजर को बुलाया, लेकिन दोनों प्राथमिकी दर्ज कराने नहीं पहुंचे. थानाध्यक्ष रविशंकर प्रसाद ने बताया कि मौके पर पहुंच जब घटना के बाबत जब पूछताछ की गयी, तो चालक व मैनेजर के बयान में कई विरोध भाव मिले. जानकारी के अनुसार, भभुआ के एकता चौक स्थित एकता कटरा में दूध की एजेंसी है. वहां प्रतिदिन बनारस के रामनगर से पिकअप वैन से दूध लाया जाता है और रात के लगभग दस बजे दूध पहुंचा कर पिकअप वैन वापस लौट जाती है. रविवार को भभुआ से वापस लौटने के क्रम में चांद-धरौली के बीच जिगना गांव के पास मोटरसाइकिल सवार तीन लुटेरों ने पिकअप चालक व मैनेजर से रुपये व मोबाइल लूट लिये. अपराधी पिकअप वैन की चाबी भी लेकर फरार हो गये. वहीं गश्ती के दौरान मौके पर पहुंचे चांद थाना प्रभारी रविशंकर प्रसाद ने चालक धमेंद्र व मैनेजर कमता से घटना के विषय में पूछताछ की. चालक ने थानाध्यक्ष से बताया कि साढ़े सात हजार रुपये की लूट हुई है, जबकि दूध एजेंसी के मसलाऊ अली खान ने बताया कि चालक को दूध के 27 हजार रुपये दिये गये थे व लूट 32 से 35 हजार रुपये की हुई है. चालक व मैनेजर को बनारस भेजा दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें