शिक्षा व्यवस्था को लेकर विचार-विमर्श

रामगढ़. स्थानीय बीआरसी में गुरुवार को मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेंद्र नाथ ने की. इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के सभी प्राथमिक व मिडिल स्कूलों के प्रधानाध्यापकों ने भाग लिया. गुरु गोष्ठी के दौरान उपस्थित अधिकारियों ने शिक्षा पर आधारित कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया. साथ ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 5:02 PM

रामगढ़. स्थानीय बीआरसी में गुरुवार को मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेंद्र नाथ ने की. इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के सभी प्राथमिक व मिडिल स्कूलों के प्रधानाध्यापकों ने भाग लिया. गुरु गोष्ठी के दौरान उपस्थित अधिकारियों ने शिक्षा पर आधारित कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया. साथ ही जिला शिक्षा विभाग से प्राप्त हुए कई नये नियमों व कार्यों को उपस्थित प्रधानाध्यापकों से साझा किया. इस अवसर पर बीइओ महेंद्र नाथ ने कहा कि विद्यालयों में एक अलग से निरीक्षण पंजी रखना आवश्यक है. इसके अलावा उन्होंने शिक्षा समिति की प्रति माह होने वाली बैठक व विद्यालयों में बच्चों व अभिभावकों के बीच वर्ग वार बैठक करने की सख्त हिदायत दी. वहीं, आंगनबाड़ी पोषक क्षेत्र के विद्यालयों की सेविकाओं के साथ सरकारी विद्यालय के शिक्षक के साथ खाता संचालन कार्य करने की बात कही. मौके पर देवहलिया सीआरसीसी समन्वयक कर्ण बहादूर सिंह, हीरा जड़ी सिंह, धीरेंद्र प्रसाद सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version