तरंग मीट में बच्चों ने दिखायी प्रमिभा

रामगढ़. गुरुवार को देवहलियां बीआरसीसी में बिहार सब जूनियर एथलेटिक्स तरंग मीट के तहत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में सीआरसी से जुड़े करीब 15 मिडिल स्कूलों के वर्ग छह, सात व आठ के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ सीआरसीसी के समन्वयक कर्ण बहादुर सिंह ने किया. 100 मीटर दौड़ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 8:02 PM

रामगढ़. गुरुवार को देवहलियां बीआरसीसी में बिहार सब जूनियर एथलेटिक्स तरंग मीट के तहत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में सीआरसी से जुड़े करीब 15 मिडिल स्कूलों के वर्ग छह, सात व आठ के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ सीआरसीसी के समन्वयक कर्ण बहादुर सिंह ने किया. 100 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में प्रथम स्थान पाने वाले प्रभात कुमार व बालिका वर्ग में संजू कुमारी थी. इन बच्चों ने दिखाये जलवे बालक बालिकास्थान 400 मीटर दौड़शशि कुमार नगमा – प्रथम लंबी कूद अभयजीत कुमार – कलावती कुमारी – प्रथम ऊंची कूदअंतिम कुमार – सीता कुमारी – प्रथम पेटिंग हरेंद्र प्रसाद गोड़ – सोनी कुमारी – प्रथम क्यूजरामानंद भारती – अंजुम आरा – प्रथम सुगम संगीतब्रजेश पासवान – सपना कुमारी – प्रथम

Next Article

Exit mobile version