बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक चार दिवसीय रहेंगे सामुहिक अवकाश पर
भभुआ (ग्रामीण). गुरुवार को बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ की बैठक नगर स्थित रक्षा वाहिनी कार्यालय में हुई, जिसकी अध्यक्षता राम एकबाल सिंह ने की व संचालन सचिव रामानंद राम ने किया. बैठक में उपस्थित रक्षा वाहिनी स्वयं सेवकों ने पांच सूत्री मांगों के लिए आठ दिसंबर से 12 दिसंबर तक सामूहिक अवकाश में […]
भभुआ (ग्रामीण). गुरुवार को बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ की बैठक नगर स्थित रक्षा वाहिनी कार्यालय में हुई, जिसकी अध्यक्षता राम एकबाल सिंह ने की व संचालन सचिव रामानंद राम ने किया. बैठक में उपस्थित रक्षा वाहिनी स्वयं सेवकों ने पांच सूत्री मांगों के लिए आठ दिसंबर से 12 दिसंबर तक सामूहिक अवकाश में भाग लेने को लेकर चर्चा की. बंद रहे आरटीपीएस काउंटर भभुआ(ग्रामीण). गुरुवार को भभुआ अंचल के आरटीपीएस काउंटर बंद रहने से जाति, आय, निवास , वृद्धा पेंशन सहित विभिन्न कार्यों को लेकर पहुंचे लोगों को वापस लौटना पड़ा. ग्रामीण रामप्यारे शर्मा, राहुल कुमार, रेखा कुमारी व ममता कुमारी ने बताया कि काउंटर के बंद होने से काफी परेशानी हुई.