करंट से कई महिलाएं झुलसीं
रामपुर(कैमूर) : मरीज आये थे किसी अन्य मर्ज का इलाज कराने, लेकिन मंगलवार को रामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित चिकित्सकों को स्वास्थ्य केंद्र की ही गलती से मरीजों को अन्य मर्ज का इलाज करना पड़ा. गौरतलब है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कर्मचारियों की लापरवाही का खामियाजा मंगलवार को उक्त स्वास्थ्य केंद्र आये करीब […]
रामपुर(कैमूर) : मरीज आये थे किसी अन्य मर्ज का इलाज कराने, लेकिन मंगलवार को रामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित चिकित्सकों को स्वास्थ्य केंद्र की ही गलती से मरीजों को अन्य मर्ज का इलाज करना पड़ा.
गौरतलब है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कर्मचारियों की लापरवाही का खामियाजा मंगलवार को उक्त स्वास्थ्य केंद्र आये करीब आधा दर्जन से अधिक महिला मरीजों को भुगतना पड़ा. गौरतलब है कि मंगलवार को उक्त स्वास्थ्य केंद्र में दर्जनों की संख्या में मरीजों की भीड़ उमड़ी थी.
इस दौरान कई मरीज इलाज के लिए कतार में खड़े हो कर परची कटा रे थे. इसी दौरान कतार में खड़ी करीब आधा दर्जन महिला मरीजों को एकाएक करंट लग गया. जानकारी के अनुसार, परची कटाने के दौरान पूजा कुमारी, सुशीला कुंवर ग्राम सबार, निर्मला देवी, गांगु देवी ग्राम पंइयां, रूकमिणा देवी बेलांव, बुचिया कुंवर ग्राम लेवा बांध आदि घायल हो गयीं. इसके बाद लोगों ने हंगामा भी किया.