सरफराज बने नगर पर्षद के उप सभापति

सरफराज को मिले 25 में से 22 मत प्रतिद्वंद्वी अमजद अली को मिले तीन मत भभुआ (कार्यालय). शनिवार को नगर पर्षद सभागार में उप सभापति के लिए हुए चुनाव में वार्ड नंबर चार के पार्षद सरफराज गद्दी को नगर पर्षद भभुआ का उप सभापति चुना गया. सरफराज गद्दी को 25 पार्षदों में से 22 पार्षदों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 6:01 PM

सरफराज को मिले 25 में से 22 मत प्रतिद्वंद्वी अमजद अली को मिले तीन मत भभुआ (कार्यालय). शनिवार को नगर पर्षद सभागार में उप सभापति के लिए हुए चुनाव में वार्ड नंबर चार के पार्षद सरफराज गद्दी को नगर पर्षद भभुआ का उप सभापति चुना गया. सरफराज गद्दी को 25 पार्षदों में से 22 पार्षदों का मत प्राप्त हुआ. वहीं उप सभापति के उम्मीदवार अमजद अली को मात्र तीन पार्षदों का मत प्राप्त हुआ. नगर पर्षद के उप सभापति के चुनाव को लेकर सुबह से ही नगर पर्षद में काफी गहमागहमी देखी गयी. लगभग 12 बजे नगर पर्षद के उप सभापति के लिए मतदान शुरू हुआ और मतदान के बाद निर्वाची पदाधिकारी विकास कुमार जायसवाल द्वारा सरफराज गद्दी की जीत की घोषणा की गयी. लगभग एक बजे उन्हें जीत के बाद सर्टिफिकेट निर्वाची पदाधिकारी द्वारा दिया गया. सर्टिफिकेट मिलने के बाद नगर पर्षद के उप सभापति चुनने के बाद शहर में विजय जुलूस निकाला गया, जिसमें नगर पर्षद के सभापति अमरदेव सिंह, बिरजू पटेल, उत्तम चौरसिया, बजरंग सिंह व मत देनेवाले 22 पार्षद सहित समर्थक मौजूद थे. विजय जुलूस में सरफराज गद्दी द्वारा पूरे शहर में भ्रमण कर नगरवासियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया. ……………फोटो……………6.प्रमाण पत्र देते एसडीओ 7. उप सभापति की जीत के बाद जुलूस में शामिल लोग ………………………………………

Next Article

Exit mobile version